दिवाली पर आतिशबाजी से बचें, केवल दीपक जलाएं: महाराष्ट्र के मंत्री केसरकर

fireworks
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अन्य समुदायों के आरक्षण को प्रभावित किये बिना मराठा समुदाय को अलग आरक्षण देना राज्य सरकार के समक्ष एक प्रमुख कार्य है। केसरकर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए आतिशबाजी चिंता का विषय बना हुआ है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को नागरिकों से अपील की कि इस दिवाली पर आतिशबाजी नहीं करें और मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता को सुधारने में सहयोग दें।

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य समुदायों के आरक्षण को प्रभावित किये बिना मराठा समुदाय को अलग आरक्षण देना राज्य सरकार के समक्ष एक प्रमुख कार्य है। केसरकर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए आतिशबाजी चिंता का विषय बना हुआ है। मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि पटाखे नहीं चलाएं और दिवाली को दीये जलाकर मनाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़