नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे बाहुबली विधायक राजा भैया

bahubali-mla-raja-bhaiya-to-form-a-new-political-party
[email protected] । Oct 21 2018 12:02PM

सरोज ने बताया कि इसी राय के चलते नये राजनीतिक दल के गठन की प्रक्रिया चल रही ह। राजा भैया प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। ठाकुर मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड मानी जाती है।

लखनऊ। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अगले महीने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं। प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से एक अन्य निर्दलीय विधायक विनोद कुमार सरोज ने बताया कि राजा भैया लखनऊ में 30 नवंबर को एक रैली के दौरान नयी पार्टी का ऐलान करेंगे। उसी दिन उनके समर्थक राजनीति में 25 वर्ष पूरे करने के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे।

उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा, जिसमें लोगों की राय मांगी गयी कि राजा भैया को कौन सा राजनीतिक रास्ता चुनना चाहिए। इसके जवाब में लगभग 80 फीसदी लोगों की राय थी कि राजा भैया को नये राजनीतिक दल का गठन करना चाहिए।

सरोज ने बताया कि इसी राय के चलते नये राजनीतिक दल के गठन की प्रक्रिया चल रही ह। राजा भैया प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। ठाकुर मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड मानी जाती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़