मध्य प्रदेश में जेल बंदियों से मुलाकात प्रतिबंध जारी, सिनेमा घर भी रहेगें बंद

jail cinema houses
दिनेश शुक्ल । Jun 1 2020 10:03PM

उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत सभी सिनेमा घरों को इसके पहले 31 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। वही नोवल कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिये बंदियों से मुलाकात के प्रतिबंध की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया गया है।

भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश में संचालित सभी सिनेमा घरों को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। वाणिज्यिक कर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमे कहा गया है भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश 30 मई 2020 के अनुक्रम में सिनेमा घर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत सभी सिनेमा घरों को इसके पहले 31 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश राजभवन कंटेनमेंट मुक्त हुआ, 10 पॉजीटिव प्रकरणों के अलावा शेष सभी 385 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव

वही नोवल कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिये बंदियों से मुलाकात के प्रतिबंध की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ के महानिदेशक संजय चौधरी ने सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि जेलों में बंदियों एवं उनके परिजनों में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बंदियों से मुलाकात पर लगाये गये प्रतिबंध को 30 जून तक बढ़ाया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़