दिलचस्प हुई राजस्थान की जंग, तीन विधायकों से वोट डालने में हुई गलती, क्या सुभाष चंद्रा बिगाड़ेंगे कांग्रेस का गेमप्लान?

Rajasthan
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 10 2022 2:40PM

धौलपुर से बीजेपी की विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती ने अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवारी की जगह कांग्रेस के प्रमोज तिवारी को दे दिया है। जिसके बाद बीजेपी का ये वोट खारिज हो सकता है। वहीं बीजेपी भी शोभारानी के वोट में गड़बड़ी की बात को मान रही है।

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। चार सीटों पर पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की ओर से दो और बीजेपी की ओर से एक सीट पर जीत पक्की दिख रही है। लेकिन सारा घमासान चौथी सीट को लेकर मचा है। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए पहला वोट सीएम अशोक गहलोत ने डाला है। वहीं  वोटिंग के बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है। बीजेपी के तीन वोटों के खारिज होने के आसार नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: एकजुट और मजबूत हैं सभी विधायक, हमारे तीनों उम्मीदवार चुनकर जाएंगे राज्यसभा: सचिन पायलट

धौलपुर से बीजेपी की विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती ने अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवारी की जगह कांग्रेस के प्रमोज तिवारी को दे दिया है। जिसके बाद बीजेपी का ये वोट खारिज हो सकता है। वहीं बीजेपी भी शोभारानी के वोट में गड़बड़ी की बात को मान रही है। वहीं बीजेपी की एक अन्य विधायक सिद्धि कुमारी के वोट में भी गड़बड़ी आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट करना था। लेकिन उन्होंने घनश्याम तिवारी को वोट कर दिया। इसके साथ ही बांसवाड़ा के गढ़ी से बीजेपी के विधायक कैलाश चंद मीणा से भी वोट डालने में चूक की खबर सामने आ रही है। 

कौन-कौन मैदान में हैं

कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने एक उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा चुनाव में उतारा है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुभाष चंद्रा मैदान में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़