Rajasthan में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भीम सेना का नेता गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तंवर पर राजस्थान के बालोतरा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को बाड़मेर के सिवाना थाने में मामला दर्ज किया गया था। कार्यक्रम का एक कथित वीडियो पिछले सप्ताह सामने आया था।

राजस्थान पुलिस ने बृहस्पतिवार को भीम सेना के नेता नवाब सतपाल तंवर को कांग्रेस के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सोहना रोड स्थित उनके कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। तंवर पर राजस्थान के बालोतरा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को बाड़मेर के सिवाना थाने में मामला दर्ज किया गया था। कार्यक्रम का एक कथित वीडियो पिछले सप्ताह सामने आया था।

वीडियो में कथित तौर पर तंवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर एक भी दलित को चोट लगी तो वह राजस्थान में खून की नदियां बहा देंगे। कथित वीडियो में तंवर ने कहा, ‘‘हम पूरे देश को हिलाना जानते हैं। कांग्रेस सरकार को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए... इटली के लोग यहां शासन क्यों करेंगे? वीडियो सामने आने के बाद तंवर को पकड़ने के लिए एएसआई गंगा राम के नेतृत्व में सिवाना थाने की टीम ने दोपहर में गुरुग्राम में छापेमारी की।

तंवर की पत्नी निशा तंवर ने कहा, आज शाम लगभग 4.30 बजे, मैं और मेरे पति एक कार्यालय सहयोगी के साथ ओमैक्स मॉल के सामने एक टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। तभी, राजस्थान पुलिस के कुछ कर्मी एक वाहन में आए और मेरे पति को अपने साथ ले गए। राजस्थान पुलिस ने सेक्टर 37 थाने से संपर्क कर तंवर का पिछला आपराधिक रिकार्ड मांगा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़