भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा और RSS के पास कश्मीर फाइल्स देखने के लिए फुर्सत है, लेकिन हिंदुओं की हत्या पर मौन क्यों?

Bhupesh Baghel
ANI
अभिनय आकाश । Jun 3 2022 2:05PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर में हिंदुओं की हो रही टारगेट किलिंग का मसला उठाया।

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर आरएसएस (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने . नागपुर में एक ऐसा बयान दिया जिसकी विरोधी खेमें में भी तारीफ हो रही है। नागपुर में आरएसएस अधिकारी प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि ज्ञानवापी विवाद में आस्था के कुछ मुद्दे शामिल हैं और इस पर अदालत के फैसले को सभी को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें रोज कोई नया मामला नहीं उठाना चाहिए। हमें विवाद क्यों बढ़ाना चाहिए? ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और हम उसी के अनुसार कुछ कर रहे हैं, ठीक है। लेकिन हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों करें?

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की जरूरत नहीं

सरसंघ चालक के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि "मैं मोहन भागवत की इस अत्यंत रचनात्मक बात का स्वागत करता हूं। हमें इतिहास को एक तरफ रखना सीखना चाहिए और इसे एक दूसरे के खिलाफ युद्ध की कुल्हाड़ी के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर में हिंदुओं की हो रही टारगेट किलिंग का मसला उठाया।

इसे भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सांप्रदायिक सौहार्द का आह्वान किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कश्मीर फाइल जैसी फिल्म देखने के लिए भाजपा और आरएसएस के पास फुरसत थी, मगर अब कश्मीर में हो रही हिंदुओं की हत्या पर भाजपा मौन है। मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा, अनुच्छेद 370 हटाया गया, जम्मू-कश्मीर को 3 भागों में बांटा गया, राष्ट्रपति शासन भी लगाया गया, एलजी (मनोज सिन्हा) हैं। लेकिन आज कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं, हिंदू मारे जा रहे हैं; जिम्मेदारी कौन लेगा? भारत सरकार सुरक्षा क्यों नहीं दे सकती ?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़