सरकार का बड़ा खुलासा, पुलवामा हमले में शामिल पांच में से चार आतंकी मारे गये

big-government-reveals-four-of-the-five-terrorists-killed-in-the-pulwama-attack
[email protected] । Jul 2 2019 7:36PM

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर एक आत्मघाती ने हमला किया जिसमें 40 जवान शहीद हो गये

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शामिल रहे पांच आतंकवादियों में से चार मारे गये, जबकि एक को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में हमले में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल के तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है जिसने हमले की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी 6 जुलाई को वाराणसी से करेंगे भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर एक आत्मघाती ने हमला किया जिसमें 40 जवान शहीद हो गये। रेड्डी ने कहा, ‘‘पांच आरोपियों में से एक आत्मघाती हमलावर था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। एक और आरोपी मुदस्सिर अहमद खान उर्फ मोहम्मद भाई को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़