Bihar Boat Accident : चार लोगों के शव बरामद, अन्य लापता लोगों की तलाश जारी

Bihar Boat Accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद जारी तलाश अभियान में शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के साथ मिलकर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के निकट नौका पलट गई थी और इसमें लगभग 30 लोग सवार थे।

कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 20 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि अन्य लोग नदी में बह गए और उनमें से चार के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान अजमल (04), वसीम (11), पिंटू साहनी (22) और शमशुल (40) के रूप में हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़