बिहार : मधुबनी में तालाब में डूबने से चार महिलाओं की मौत

drown
Creative Common

शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में परजुआर के पड‍़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है।

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के परजुआर गांव के एक तालाब में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अरेर थाने की प्रभारी निधि कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में परजुआर के पड‍़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़