बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण: लगभग 42 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले-निर्वाचन आयोग

 Election Commission
ANI

गणना फॉर्म भरने के लिए छह दिन शेष रहने के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि शेष लगभग 32 लाख मतदाताओं को मसौदा सूची में जोड़ा जाए।

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले, जबकि 7.50 लाख से अधिक मतदाताओं ने कई स्थानों पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है।

राज्य की मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान, लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 95.92 प्रतिशत मतदाताओं को शामिल किया गया है, तथा इस कार्य के लिए अभी छह दिन और शेष हैं।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अपने बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंट के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगस्त में प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची से कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।

गणना फॉर्म भरने के लिए छह दिन शेष रहने के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि शेष लगभग 32 लाख मतदाताओं को मसौदा सूची में जोड़ा जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़