मुम्बई हवाई अड्डे पर शिवाजी की तस्वीर पर जन्म वर्ष गलत है: नाईक

Birth year on shivaji portrait at mumbai airport is incorrect Ram Naik

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मुम्बई में छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर शिवाजी महाराज की तस्वीर पर जन्म वर्ष गलत है।

मुम्बई। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मुम्बई में छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर शिवाजी महाराज की तस्वीर पर जन्म वर्ष गलत है। नाईक ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को इस गलती में सुधार करने के लिए आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने मुम्बई की अपनी हाल की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे के लगेज क्षेत्र में प्रभावशाली चित्र देखा और ध्यान दिया कि उसमे शिवाजी के जन्म का वर्ष 1630 के बजाय 1627 लिखा हुआ है। नाईक ने दिल्ली से फोन पर पीटीआई से कहा,‘‘ मैं कल दिल्ली में राजू से मिला और उनसे जन्म वर्ष को ठीक कराये जाने का आग्रह किया। उन्होंने मुझे इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़