BJP उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने पीलीभीत सीट से दाखिल किया नामांकन

Jitin Prasada
@JitinPrasada

प्रसाद के वकील सरोज कुमार बाजपेयी ने बताया, प्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष हिंदी में चार सेटों में नामांकन जमा किया है। उन्होंने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 15 करोड़ रुपये दिखाई है।

पीलीभी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। उन्हें पार्टी ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह प्रत्याशी बनाया है। प्रसाद के वकील सरोज कुमार बाजपेयी ने बताया, प्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष हिंदी में चार सेटों में नामांकन जमा किया है। उन्होंने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 15 करोड़ रुपये दिखाई है। उन्होंने बताया कि उनके नामांकन पत्र में चारों विधानसभाओं के भाजपा विधायकों-संजय गंगवार, बाबूराम पासवान, विवेक वर्मा और स्वामी प्रकाशानंद प्रस्तावक थे। 

नामांकन के दौरान वरुण गांधी मौजूद नहीं थे और स्थानीय नेता उनकी अनुपस्थिति के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। नामांकन से पहले प्रसाद ने शहर स्थित मां यशवंती देवी के मंदिर में मत्था टेका और उसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। नामांकन के बाद मंदिर परिसर में ही चुनावी सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री प्रसाद ने कहा, मैं मुझको चुनाव मैदान में उतारने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव Family First और Nation First की बात करने वालों के बीच : योगी

मैं पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। पीलीभीत सीट पर पिछले चार लोकसभा चुनावों से भाजपा का ही कब्जा है। वर्तमान में वरुण गांधी यहां से सांसद हैं। प्रसाद ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर शाहजहाँपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीता था और 2009 में वह धौरहरा सीट से जीते थे और तत्कालीन कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़