ठाकुर के नाम पर नड्डा की मुहर, बीजेपी चीफ ने किया साफ, किसके चेहरे पर हिमाचल का चुनाव लड़ेगी पार्टी

BJP chief
अभिनय आकाश । Apr 10 2022 3:43PM

बीजेपी अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साफ कर दिया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। जेपी नड्डा ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में नगर पार्षद और अन्य नेताओं से मुलाकात की। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साफ कर दिया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। जेपी नड्डा ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि टिकट वितरण में इस बात को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार किस सीट से जीत दर्ज कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: योगी ने तो फुल डिस्टिंक्शन के साथ पास कर ली अपनी परीक्षा, साल के अंत में होगा बीजेपी आलाकमान का बड़ा इम्तिहान

हिमाचल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी केंद्र में भाजपा सरकार रही तब हिमाचल प्रदेश की मेन स्ट्रीमिंग हुई है और हिमाचल प्रदेश मुख्यधारा में विकास के क्रम में आगे बढ़ा है। जब दुर्भाग्य से केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तब हिमाचल के हितों का हनन हुआ है। शिमला में 3,000 स्लम परिवारों को हिमाचल सरकार ने 2 बिस्वा जमीन आवंटित करने का कानून बनाया और सभी स्लम परिवारों को हिमाचल में बसाने का काम किया। पहले इन्हें बिजली कमर्शियल रेट पर दी जाती थी लेकिन अब इन्हें टेम्परेरी कनेक्शन के साथ 60 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मायका कांग्रेसी और ससुराल पक्ष भाजपाई, ऐसा है शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह का परिवार, गर्भावस्था में जीता था लोकसभा चुनाव

जेपी नड्डा ने कहा कि धूमल जी की हिमाचल में और अटल जी की केंद्र में सरकार थी, तो उस समय हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था, जो 10 वर्षों के लिए था और हमारी सरकार रहती तो इस पैकेज का समय बढ़ना भी था। केंद्र में यूपीए  सरकार आयी और उन्होंने 8 साल में ही ये पैकेज विड्रॉ कर लिया। जब भी केंद्र में भाजपा की सरकार रही है, तभी हिमाचल विकास की मुख्यधारा में आगे बढ़ा है। जब दुर्भाग्यवश यहां और केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है, तभी हिमाचल के हितों का हनन हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़