आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के मामले में बीजेपी के गोयल गिरफ्तार

bjp-goyal-arrested-for-posting-objectionable-messages
[email protected] । Nov 15 2019 11:07AM

शुभम गोयल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस का साइबर सेल अयोध्या मामले में आए फैसले के मद्देनजर आपत्तिजनक संदेशों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को सोशल मीडिया परकथित रूप से आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शुभम गोयल को बृहस्पतिार को बुढाना शहर से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का आरोप भोपाल को दिल्ली जैसा गैस चेम्बर बनाना चाहता है नगर निगम

गोयल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस का साइबर सेल अयोध्या मामले में आए फैसले के मद्देनजर आपत्तिजनक संदेशों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़