मोदी ने नहीं काम इसलिए मांग रहे हैं सेना के नाम पर वोट: हुड्डा

bjp-is-not-demanding-work-because-of-votes-in-the-name-of-army-hooda

हुड्डा ने रोड शो के दौरान मतदाताओं से ‘‘वोट काटने वाले और बाहरी उम्मीदवारों’’ से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ’’कांग्रेस 36 बिरादारी की बात करती है और भाजपा बंटवारे की बात करती है।’

सोनीपत। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बुधवार को दावा किया कि यदि भाजपा सरकार ने विकास कार्य किए होते तो प्रधानमंत्री को सेना के नाम पर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने बरोदा और गोहाना क्षेत्रों में रोड शो के दौरान लोगों से संवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैँ भी थारा भला नहीं कर सकता, तो फेर कोई भी थारा भला नहीं कर सकता।’’ 

इसे भी पढ़ें: सोनीपत के चुनाव परिणाम अगले हरियाणा विधानसभा चुनाव के तय करेंगे नतीजे: हुड्डा

हुड्डा ने रोड शो के दौरान मतदाताओं से ‘‘वोट काटने वाले और बाहरी उम्मीदवारों’’ से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ’’कांग्रेस 36 बिरादारी की बात करती है और भाजपा बंटवारे की बात करती है।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं किया। ‘‘अगर काम किए होते तो आज प्रधानमंत्री को सेना के नाम पर वोट नहीं मांगना पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है और भाजपा सेना के नाम पर। यह फर्क है, दोनों दलों की सोच में।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़