खरगे के बयान पर बीजेपी नेता का तीखा प्रहार, सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते...

Kharge statement Sonia Gandhi
ANI
अभिनय आकाश । Dec 21 2022 1:27PM

बीजेपी के नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, देशभक्त गिनने की आदत नहीं हुई। देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई। जैसे ये सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने खुद घूमते हैं उसी दृष्टी से देखते हैं। जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कुत्ते वाले बयान को लेकर सड़क से लेकर संसद तक में हंगामा मचा है। बीजेपी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी को लेकर माफी की मांग भी की गई। वहीं अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, देशभक्त गिनने की आदत नहीं हुई। देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई। जैसे ये सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने खुद घूमते हैं उसी दृष्टी से देखते हैं। जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है।

इसे भी पढ़ें: 'PM Modi के नेतृत्व में सेना को दी गई है खुली छूट', BJP का तंज- खड़गे जी अध्यक्ष तो बन गए हैं लेकिन रिमोट कंट्रोल...

बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के अलवर में कहा था कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और आपके घर से क्या कुत्ता भी मरा था? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं। 

इसे भी पढ़ें: Cow Smuggling: भाजपा नेता का मवेशियों की तस्करी रोकने का दावा, टीएमसी ने आरोप खारिज किया

 इस बयान का असर संसद में भी देखने को मिला था। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर ‘‘अभद्र भाषण’’ देने और ‘‘बेबुनियाद बातें’’ करने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने को कहा। गोयल ने राज्यसभा में शून्यकाल आरंभ होने से ठीक पहले खरगे पर यह आरोप लगाए। इस पर, खरगे ने कहा कि सदन के नेता उनके जिस भाषण का उल्लेख कर रहे हैं, वह सदन के बाहर दिया गया है, इसलिए इस बारे में सदन में चर्चा नहीं हो सकती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़