भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से अफगानिस्तान के सिखों को भारत लाने का आग्रह किया

Afghanistan to India

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात के मद्देनजर वहां के सिख परिवारों को सुरक्षित निकालने तथा भारत में उनके रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात के मद्देनजर वहां के सिख परिवारों को सुरक्षित निकालने तथा भारत में उनके रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के कारण सिख समुदाय के करीब 650 परिवार खतरे का सामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के ओलंपिक खिलाडिय़ों को 28.36 करोड़ रुपए की नकद इनामी राशि से किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव बढ़ रहा है और देश में चारों तरफ हिंसा हो रही है। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को अफगानिस्तान में रहने वाले सिख परिवारों को वहां से लाने और भारत में उनके रहने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़