भाजपा की योजना मोदी, शाह को प्रचार के लिए केरल लाने की

भाजपा की योजना मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा अन्य शीर्ष पार्टी नेताओं को उन 70 में से कुछ रैलियों को संबोधित करने के लिए लाने की है जो पार्टी आयोजित करना चाहती है।

तिरूवनंतपुरम। भाजपा केरल में 16 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत लगाना चाहती है और उसकी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा अन्य शीर्ष पार्टी नेताओं को उन 70 में से कुछ रैलियों को संबोधित करने के लिए लाने की है जो पार्टी आयोजित करना चाहती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रचार का अगला चरण शुरू हो चुका है। भाजपा की योजना 25 अप्रैल से होने वाली रैलियों में पार्टी के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करने की है। इन शीर्ष नेताओं में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, एम वेंकैया नायडू और निर्मला सीतारमण शामिल हैं। राज्य विधानसभा की 140 सीटों में से 97 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है। उसकी मुख्य सहयोगी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) है जो 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शेष छह सीटें छोटी पार्टियों को दी गई हैं। बीडीजेएस एक नया राजनीतिक दल है जो पिछड़े इझावा समुदाय में गहरी पकड़ रखने वाले संगठन श्री नारायण धर्म पारिपालाना योगम (एसएनडीपी) ने बनाया है। बीडीजेएस के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली हैं जो एसएनडीपी के महासचिव वेलापल्ली नेटसन के पुत्र हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक जिला सम्मेलन समाप्त हो जाएंगे और 25 अप्रैल से चुनाव का अगला चरण शुरू होगा। इस बार भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा की अगुवाई वाले एलडीएफ को कड़ी टक्कर दे रही है ताकि वह राज्य विधानसभा में अपना खाता खोल सके। वैसे भी नवंबर 2015 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था। भगवा दल अब तक इस राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में नाकाम ही रहा है। बीडीजेएस को चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किया है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष कुमानम राजशेखरन, पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ. राजगोपाल, पूर्व पार्टी अध्यक्ष वी. मुरलीधरन, पीके कृष्णादास और पीएस श्रीधरन पिल्लै सहित कुछ वरिष्ठ नेता इन चुनावों में किस्मत आजमा रहे हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़