भाजपा ने अवैध निर्माण को मिली छूट 2020 तक बढ़ाने की केंद्र से अपील की

BJP says Exempt illegal constructions in Delhi till Dec 31, 2020

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केंद्र को अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जून 2020 तक पूरी करने का दिल्ली सरकार तथा नगर निगमों को निर्देश भी देना चाहिए।

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने नगर में ‘‘अवैध निर्माण’’ को मिली छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने की केंद्र से अपील की है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केंद्र को अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जून 2020 तक पूरी करने का दिल्ली सरकार तथा नगर निगमों को निर्देश भी देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (विशेष कानून प्रावधान) कानून, 2014 के तहत अवैध निर्माण को मिली छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने ना तो अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के लिए कदम उठाने का प्रयास किया और ना ही प्रभावित लोगों को छूट देने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को राजी किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़