भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिएः आजाद

आजाद ने कहा, ''''(नोटबंदी) के लिए भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, मुझे नहीं। जिस तरह उन्होंने पूरे देश को पीछे धकेला है, उन्हें देश के 125 करोड़ लोगों से माफी मांगनी ही चाहिए।''''

भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने आज सत्तारूढ़ पार्टी से नोटबंदी के मुद्दे पर माफी मांगने की मांग की और कहा कि इसने देश की जनता को ‘‘पीछे धकेल’’ दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''(नोटबंदी) के लिए भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, मुझे नहीं। जिस तरह उन्होंने पूरे देश को पीछे धकेला है, उन्हें देश के 125 करोड़ लोगों से माफी मांगनी ही चाहिए।’’

नोटबंदी पर चर्चा के दौरान आजाद की टिप्पणियों को लेकर कल राज्यसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कई बार झड़प हुई थी जिसके चलते सदन को लगातार तीन बार स्थगित करना पड़ा था। आसन द्वारा गुरुवार को ही आजाद की टिप्पणियों को कार्रवाही से हटा दिया गया था।

संसद में नोटबंदी पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की मांग करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को अपना तानाशाही भरा रवैया छोड़ देना चाहिए और इस देश के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। अच्छा होगा कि वे संसद में आएं, चर्चा में भाग लें और वह सुनें जो लोग कहना चाह रहे हैं।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़