भाजपा विपक्ष में बैठकर आम लोगों के हितों की रक्षा का प्रयास करेगी: आशीष शेलार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27, 2019 8:45AM
भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि बैठक में पार्टी ने विधानसभा में मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करने का फैसला किया।
मुंबई। भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका में काम करेगी। पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की शाम को बैठक हुई।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, फडणवीस, अजित समेत विधायक ले रहे हैं शपथ
बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, ‘‘बैठक में पार्टी ने विधानसभा में मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करने का फैसला किया। हम सरकार बनाने वाले दलों को शुभकामनाएं देते हैं।’’ शेलार ने कहा, ‘‘भाजपा आम लोगों के हितों की रक्षा का प्रयास करेगी।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़