अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले की अहमियत बताने के लिए भाजपा चलाएगी संपर्क अभियान

bjp-will-run-contact-campaign-to-explain-the-importance-of-government-decision-on-article-370
[email protected] । Aug 26 2019 5:23PM

प्रधान ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना ‘ऐतिहासिक’ है और स्वतंत्र भारत के उन कुछ क्षणों में से एक है जिसने सभी राजनीतिक और विचारधार के लोगों को एकजुट किया है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने लोगों को अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले की ‘अहमियत’ बताने के लिए महीने भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी संपर्क अभियान का सोमवार को ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पार्टी नेता, पदाधिकारी, मंत्री, सांसद 35 बड़े शहरों और 370 छोटे शहरों में जनसभाएं करेंगे।

इस अभियान के लिए कश्मीर घाटी में चार स्थानों समेत भूतपूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य के नौ स्थानों का चयन किया गया है। यह अभियान एक से 30 सितंबर के बीच आयोजित होगा। प्रधान ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना ‘ऐतिहासिक’ है और स्वतंत्र भारत के उन कुछ क्षणों में से एक है जिसने सभी राजनीतिक और विचारधार के लोगों को एकजुट किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़