केजरीवाल पर बीकानेर में काली स्याही फेंकी गई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार को काली स्याही फेंक दी।

बीकानेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार को काली स्याही फेंक दी। कोटगेट थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने के आरोप में परिषद के दो कार्यकताओं को हिरासत में लिया है।

कोटगेट थाना पुलिस के एएसआई बीरबल के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सबूत मांगने संबंधी टिप्पणी का विरोध कर रहे परिषद कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाये और उन पर काली स्याही फेंकी। पुलिस ने बताया कि स्याही मुख्यमंत्री के कपड़ों पर गिरी। पुलिस ने इस मामले में परिषद कार्यकर्ता दिनेश ओझा और विक्रम सिंह को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि केजरीवाल बीकानेर में एक परिचित के परिजन के निधन पर शोक व्यक्त करने आये थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़