केजरीवाल पर बीकानेर में काली स्याही फेंकी गई

[email protected] । Oct 5 2016 1:48PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार को काली स्याही फेंक दी।

बीकानेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के दो कार्यकताओं ने बीकानेर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास मंगलवार को काली स्याही फेंक दी। कोटगेट थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने के आरोप में परिषद के दो कार्यकताओं को हिरासत में लिया है।

कोटगेट थाना पुलिस के एएसआई बीरबल के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सबूत मांगने संबंधी टिप्पणी का विरोध कर रहे परिषद कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाये और उन पर काली स्याही फेंकी। पुलिस ने बताया कि स्याही मुख्यमंत्री के कपड़ों पर गिरी। पुलिस ने इस मामले में परिषद कार्यकर्ता दिनेश ओझा और विक्रम सिंह को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि केजरीवाल बीकानेर में एक परिचित के परिजन के निधन पर शोक व्यक्त करने आये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़