दिल्ली: इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के आदेश

Indian Public School
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 28 2022 3:29PM

पुलिस ने कहा कि बम निरोधक दस्ते को वहां भेजा गया है। दिल्ली के दक्षिणी इलाके के स्कूल में बम होने से संबंधित संदेश एक ईमेल के जरिए प्राप्त हुआ। इसके बाद वहां बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली के दक्षिण जिले में इंडियन पब्लिक स्कूल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने कहा कि बम निरोधक दस्ते को वहां भेजा गया है। दिल्ली के दक्षिणी इलाके के स्कूल में बम होने से संबंधित संदेश एक ईमेल के जरिए प्राप्त हुआ। इसके बाद वहां बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है। हालांकि इसे लेकर पुलिस अभी जांच और पुष्टि करने में लगी है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पांडव नगर में श्रद्धा जैसी वारदात, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा, हत्या के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार

मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस छानबीन में लग गई है। दक्षिणी दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है। इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस के अनुसार अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसके साथ ही स्कूल को जो ईमेल प्राप्त हुआ है उसकी पुष्टि की जा रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़