छत्तीसगढ़ के किसानों के भीतर नहीं है सरकार के प्रति नाराजगी: कृषि मंत्री

अनुराग गुप्ता । Oct 27 2018 1:34PM
छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों की नाराजगी को लेकर कहा कि राज्य में किसानों के भीतर किसी तरह का कोई गुस्सा नहीं है।
नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों की नाराजगी को लेकर कहा कि राज्य में किसानों के भीतर किसी तरह का कोई गुस्सा नहीं है और बीजेपी ने तो अपना वादा भी निभाया है। हम 2200 रुपए एमएसपी देने वाले है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को सीधी टक्कर देंगी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला
ब्रजमोहन अग्रवाल ने एबीपी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि राज्य में हुए विकास की बात करते हुए कहा कि हमने एजेंडा फिक्स किया है। इसी के साथ उन्होंने योगी आदित्यनाथ का चुनावों में इस्तेमाल किए जाने को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और वह अपने लोगों का सम्मान करती है। ऐसे में जिस नेता की आवश्यकता जहां पर देखी जाती है पार्टी उसको पूरा करने का प्रयास करती है।
अन्य न्यूज़