बीएसएफ ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2020 6:59PM
बयान के मुताबिक, आठ में छह लोगों को मुर्शिदाबाद से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा में रविवार को भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से आकर मछली पकड़ने के दौरान गिरफ्तार गया था।
अवैध तरीके से भारत में घुसे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया। दोनों बलों के बीच बेहतर संबंधों को दर्शाने के तहत इन बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा गया। बीएसफ की ओर से जारी एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, आठ में छह लोगों को मुर्शिदाबाद से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा में रविवार को भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से आकर मछली पकड़ने के दौरान गिरफ्तार गया था। इसके अलावा, एक किसान और एक किशोर को पिछले सप्ताह बिना वैध कागजात के भारत में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार गया था।Subsequently they all were returned to Border Guard Bangladesh as a goodwill gesture and humanitarian ground as well as symbolizing existing cordial relation between both the countries and Border Guarding Forces. pic.twitter.com/XBdvj7wblh
— BSF_SOUTH BENGAL: KOLKATA (@BSF_SOUTHBENGAL) October 26, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़