बीएसएफ ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा

BSF

बयान के मुताबिक, आठ में छह लोगों को मुर्शिदाबाद से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा में रविवार को भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से आकर मछली पकड़ने के दौरान गिरफ्तार गया था।

अवैध तरीके से भारत में घुसे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया। दोनों बलों के बीच बेहतर संबंधों को दर्शाने के तहत इन बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा गया। बीएसफ की ओर से जारी एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, आठ में छह लोगों को मुर्शिदाबाद से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा में रविवार को भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से आकर मछली पकड़ने के दौरान गिरफ्तार गया था। इसके अलावा, एक किसान और एक किशोर को पिछले सप्ताह बिना वैध कागजात के भारत में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़