अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की रची जा रही साजिश? पाकिस्तानी बॉर्डर पर मिली सुरंग को लेकर अब BSF ने जारी किया बयान

BSF DK Boora
ANI
निधि अविनाश । May 5 2022 12:02PM

जम्मू फ्रंटियर के आईजी डी के बूरा ने मीडिया को बताया कि "बीएसएफ के सीमा प्रभुत्व प्रयास में, हमें बुधवार शाम, 4 मई, शाम लगभग 5:30 बजे एक बड़ी सफलता मिली। हमारे सुरंग का पता लगाने के अभ्यास में, हमारी टीम ने एक सुरंग का पता लगाया।

जम्मू कश्मीर के सांबा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों द्वारा एक सुरंग का खुलासा किया गया है। यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है। पाकिस्तान के बॉर्डर से केवल 150 मीटर की दुरी पर मिली इस सुरंग को एक घुसपैठ के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही आशंका लगाई जा रही है कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के लिए ऐसी साजिश रच रहे है। हालांकि, पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने विफल कर दिया है। बता दें कि बीएसएफ को यह सुरंग पैटरोलिंग के दौरान पता चला। इसी बीच बीएसएफ ने मीडिया के सामने एक बयान जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे प्रशांत किशोर, कहा- नहीं बनाऊंगा पार्टी

जम्मू फ्रंटियर के आईजी डी के बूरा ने मीडिया को बताया कि "बीएसएफ के सीमा प्रभुत्व प्रयास में, हमें बुधवार शाम, 4 मई, शाम लगभग 5:30 बजे एक बड़ी सफलता मिली। हमारे सुरंग का पता लगाने के अभ्यास में, हमारी टीम ने एक सुरंग का पता लगाया। तलाशी लेने पर, हरे रंग के रेत के बैग मिले है, जिसे सुरंग को बंद करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर में 20 आईएएस समेत 33 अधिकारियों का तबादला

उन्होंने आगे कहा कि "यह एक ताजा खोदी गई सुरंग की तरह लगता है... अभी तक, खोज जारी है। 2012 से अब तक इस बॉर्डर पर करीब 11 टनल मिल चुकी हैं। सैंडबैग वैसे ही हैं जैसे वे पहले थे, नई बात यह है कि उन पर कोई निशान नहीं मिला है। ज्यादातर कराची का नाम पहले मिल चुका है"। उन्होंने कहा कि सुरंग 150 मीटर लंबी है; हमें सीमा पार से निरंतर प्रयासों को विफल करने में सफलता मिली है, विशेष रूप से आगामी अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए इसका पता लगाना सही साबित हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़