कर्नाटक में विधान परिषद की एक सीट पर 15 मार्च को होगा उपचुनाव

Karnataka l

निर्वाचन आयोग ने कहा कि कर्नाटक में विधान परिषद की एक सीट पर 15 मार्च को उपचुनाव होगा।आयोग ने बताया कि विधान परिषद की इस सीट के लिए विधायक 15 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कर सकेंगे और उसी दिन मतों की गिनती होगी।

बेंगलुरु।  निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष रहे एसएल धर्मेगौड़ा के निधन से खाली हुई सीट पर 15 मार्च को उपचुनाव कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक, उपचुनाव की अधिसूचना 25 फरवरी को जारी की जाएगी और नामांकन भरने की आखिरी तारीख चार मार्च होगी जबकि आठ मार्च तक नाम वपस लिए जा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन लगाने में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

आयोग ने बताया कि विधान परिषद की इस सीट के लिए विधायक 15 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कर सकेंगे और उसी दिन मतों की गिनती होगी। निर्वाचान आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 18 मार्च से पहले संपन्न हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि जनता दल (सेकुलर) के विधान पार्षद धर्मेगौड़ा का शव 29 दिसंबर की सुबह कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु जिले में रेल पटरी के पास मिला था। पुलिस का दावा है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़