मंत्रिमंडल का फैसला अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे पर सरकार के ध्यान को दर्शाता है: मोदी

PM Modi
ANI

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह निर्णय रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन को बदलने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कनेक्टिविटी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे पर उनकी सरकार का ध्यान कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभान्वित करने वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसले में परिलक्षित होता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, कनेक्टिविटी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे पर हमारा ध्यान आज के मंत्रिमंडल के फैसले में एक बार फिर प्रतिबिंबित हुआ है, जो कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभ पहुंचाने वाली तीन परियोजनाओं के ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ और गुजरात में कच्छ के दूरदराज के इलाकों में एक नयी रेलवे लाइन से संबंधित है।

इससे पहले, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 12,328 करोड़ रुपये की लागत वाली चार रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

इन परियोजनाओं में देशलपार-हाजीपीर-लूना और वायोर-लखपत को जोड़ने वाली एक नयी रेल लाइन का निर्माण, सिकंदराबाद (सनथनगर)-वाडी के बीच तीसरी और चौथी लाइन, भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी लाइन और फुर्केटिंग-न्यू तिनसुकिया दोहरीकरण का शामिल है।

मंत्रिमंडल ने 7,332 करोड़ रुपये के व्यय के साथ रेहड़ी-पटरी वालों के लिए ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि’ (पीएम स्वनिधि) योजना के पुनर्गठन और विस्तार को 31 मार्च, 2030 तक के लिए मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह निर्णय रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन को बदलने में मदद करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़