महाराष्ट्र के गोंदिया में कार पेड़ से टकराई; दो लोगों की मौत, एक घायल

Car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

देवरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि राजा भारती (35) और सोहेल शेख (32) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पिछली सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति सीटों के बीच फंस गया और उसे गंभीर चोटें आईं।

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे चिचगढ़-देवरी मार्ग पर परास्तोला गांव के पास हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चिचगढ़ से देवरी की ओर जा रही कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।

देवरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि राजा भारती (35) और सोहेल शेख (32) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पिछली सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति सीटों के बीच फंस गया और उसे गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। देवरी पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़