राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित किये गये कार्टूनिस्ट ''काक''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर प्रेस काउंसिल द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेते हुए प्रेस की आजादी के मह्त्व पर जोर दिया और कहा कि प्रेस स्व-नियंत्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेस पर बाहरी हस्तक्षेप और नियमन नहीं नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में पत्रकारों की हत्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सच्चाई बताने वाले पत्रकार का अपनी जान गंवाना बेहद ही गंभीर मसला है।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए प्रमुख पत्रकारों और फोटो पत्रकारों तथा कार्टूनिस्ट को सम्मानित किया गया, जिनमें श्री सुरेन्द्र निहाल सिंह, श्रीमती मृणाल पांडे, श्री रघु राय, श्री रंजीत जॉन, श्री अरविंद कुमार सिंह, श्री जेवियर सेल्वा कुमार शामिल थे। प्रख्यात कार्टूनिस्ट 'काक' को सम्मानित करते हुए नायडू ने उनके उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा भी की। 'काक' भारत के प्रमुख हिन्दी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पर पिछले 15 वर्षों से ज्यादा समय से बतौर कार्टूनिस्ट जुड़े हुए हैं। वह इससे पहले टाइम्स और एक्सप्रेस समूह से भी जुड़े रहे हैं और देश के प्रतिष्ठित कार्टूनिस्टों में उनकी एक अलग पहचान है।
अन्य न्यूज़