महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज, शिवराज बोले- हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

Mahua Moitra
ANI
अंकित सिंह । Jul 6 2022 4:12PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा है कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देवी काली को लेकर महुआ मोइत्रा द्वारा एक टीवी चैनल पर दिए गए बयान के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एक एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में देवी काली पर उनके कथित विवादास्पद बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295 ए के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा के बयान के बाद से भाजपा तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Kaali Poster Vivad : 'काली' को रोड पर सिगरेट पीता देखने में TMC की सांसद महुआ मोइत्रा को नहीं है कोई एतराज! पार्टी ने की बयान की निंदा

दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा है कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही, महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट कर साफ तौर पर कहा है कि मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं काली की उपासक हूं। मैं गुंडों, पुलिस से नहीं डरती। महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर में भी एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को उनकी (मोइत्रा की) गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मोइत्रा के खिलाफ 10 दिनों में कार्रवाई नहीं की गई तो वह अदालत का रुख करेगी। 

इसे भी पढ़ें: डॉक्यूमेंट्री काली विवाद पर बोलीं ममता की पार्टी की सांसद, मेरे लिए काली मांसाहारी और मदिरा स्वीकार करने वालीं, पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं

 गौरतलब है कि मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें ‘‘एक व्यक्ति के रुप में काली देवी को मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है’’ क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है। मोइत्रा की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान के लिए मोइत्रा की कड़ी आलोचना की है,वहीं उनकी पार्टी टीएमसी ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और इसकी निंदा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़