पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर के खिलाफ CBI जांच के आदेश, गृह मंत्रालय ने अनुशंसा की, FCRA कानून के उल्लंघन का आरोप

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कथित एफसीआरए उल्लंघन के लिए आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के अमन बिरादरी एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूर्व आईएएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के एनजीओ अमन बिरादरी के खिलाफ विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
इसे भी पढ़ें: Delhi: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, CBI मामले में 3 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
हर्ष मंदर पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में थे। वह यूपीए शासन के दौरान भारत सरकार की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य थे। इससे पहले हर्षमंदर पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला भी सामने आया था। उन पर दिल्ली दंगों के दौरान किए गए कथित भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा था। साल 2020 में मार्च में दिल्ली पुलिस के डीसीपी लीगत सेल ने एक्टिविस्ट हर्ष मंदर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था।
अन्य न्यूज़