चंद्रशेखर आजाद के गांव पहुंच मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिले में स्थित चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान पर पहुंचे। उन्होंने क्रांतिकारी नेता आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाबरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिले में स्थित चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान पर पहुंचे। यहां उन्होंने क्रांतिकारी नेता आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आजाद के जन्मस्थान पर आने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। आजाद का जन्म स्थान, जिसे ‘आजाद कुटिया’ कहा जाता है, वहां प्रधानमंत्री ने आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
क्रांतिकारी नेता की स्मृति में भाजपा सरकार ने भाबरा का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया है। आजाद के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे। बाद में मोदी इस मौके पर ‘जरा याद करो कुर्बानी’ अभियान की शुरूआत करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इंदौर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कियाो। फिर मोदी और चौहान भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से भाबरा रवाना हो गए।
अन्य न्यूज़