नंदीग्राम में बदले- बदले नजर आए शुभेंदु अधिकारी, होठों पर रहे श्री कृष्ण के नाम

Suvendu Adhikari
अंकित सिंह । Dec 1 2020 8:03PM

भाजपा के कुछ नेताओं और अधिकारी के बीच अच्छे संबंध हैं लेकिन पार्टी में शामिल होने को लेकर उनकी शर्तों पर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तृणमूल के कद्दावर नेता के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं इसलिए भाजपा को उम्मीद है कि अधिकारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी जब से मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, उसके बाद से लगातार उनके अगले कदम को लेकर चर्चाएं गर्म है। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम पहुंचे जहां वह नए अवतार में नजर आए। उनके होठों पर हरे कृष्णा है और और वह लोगों से यह कहना नहीं भूलते की मैं पहले भी आपका सेवक था और आगे भी बना रहूंगा। शुभेंदु ने यह बातें राज उत्सव के दौरान कही। धार्मिक मंच से बोलते हुए उन्होंने राजनीति को पीछे रखा लेकिन उनके भाषण में मजबूत बदलाव दिख रहे थे। अपने भाषण में उन्होंने 2 अवतारों का जिक्र किया। श्री कृष्ण और श्री राम का। लेकिन उत्सव भगवान श्री कृष्ण के उनके शिष्यों से मिलने का है। शुभेंदु के भाषण को देखा जाए तो अब इस तरीके की उम्मीदें की जा सकती हैं कि वह आने वाले दिनों में अपनी नई राजनीतिक सफर शुरू कर सकते हैं। उनके भाषणों में नरम हिंदुत्व साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। इससे भाजपा के अंदर भी उम्मीदें जगी है। भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व, तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी के संपर्क में है जिन्होंने ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी तक अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।  

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया: दिलीप घोष

भाजपा के कुछ नेताओं और अधिकारी के बीच अच्छे संबंध हैं लेकिन पार्टी में शामिल होने को लेकर उनकी शर्तों पर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तृणमूल के कद्दावर नेता के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं इसलिए भाजपा को उम्मीद है कि अधिकारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। नाम उजागर न करने की शर्त पर भाजपा नेता ने कहा कि हम शुभेंदु अधिकारी के संपर्क में हैं। हमारे उनसे अच्छे संबंध हैं लेकिन पार्टी में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। स्थिति स्पष्ट होने के लिए हमें कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा हालांकि, अधिकारी ने ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है लेकिन उन्होंने तृणमूल कांग्रेस या विधायक के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अधिकारी के लिए तृणमूल कांग्रेस में बने रहना कठिन होगा। इसलिए उनके सामने नई पार्टी बनाने या भाजपा का कांग्रेस में शामिल होने का ही विकल्प है। उन्होंने कहा कि नई पार्टी बनाने के लिए ढेर सारा पैसा और मानव संसाधन की जरूरत होती है। इस समय यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बंगाल में बहुत कमजोर है इसलिए अधिकारी के पास भाजपा में शामिल होने का ही विकल्प बचता है। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि यही हमारे लिए और अधिकारी के लिए सबसे ज्यादा फायदे की बात होगी।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- PM-CARES का पैसा कहां गया?

उधर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के दरवाजे अब भी खुले हुए हैं। अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। तृणमूल आलाकमान ने अधिकारी से बातचीत करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता रॉय को सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी का नेतृत्व अधिकारी से बात करेगा। रॉय ने कहा कि शुभेंदु से बातचीत करने के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं। उनके साथ चर्चा होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि पार्टी नेतृत्व और शुभेंदु के बीच संवाद होगा। अधिकारी के पिता और कंठी से सांसद शिशिर कुमार अधिकारी के साथ रॉय के अच्छे संबंध हैं। रॉय ने कहा कि शुभेंदु की मां की तबीयत भी ठीक नहीं है इसलिए उनके स्वस्थ होने तक बातचीत टल सकती है। शुभेंदु, तृणमूल आलाकमान से कुछ मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से गैर राजनीतिक रैलियां कर रहे थे और राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों में भी हिस्सा नहीं ले रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़