Breaking: Army का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश, पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

prabhasakshi breaking
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Mar 16 2023 2:08PM

फिलहाल पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर का आज सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया।

बड़ी खबर अरुणाचल प्रदेश से आ रही है। सेना सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास का बताया जा रहा है। फिलहाल पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर का आज सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया। 

पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। खोज दलों को लॉन्च किया गया है। सेना के अधिकारी ने शाम में बताया कि हादसे में शामिल दोनों पायलटों की जान चली गई।

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि सेना के एक हेलिकॉप्टर का बीच रास्ते में संपर्क टूट गया और सेंगे गांव से मिसामारी के रास्ते में उसका पता नहीं चल सका। दोपहर करीब 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिला है। दो पायलट सवार थे। सेना, एसएसबी और पुलिस के खोज एवं बचाव दल पहले ही मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। अभी तक, कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है क्योंकि क्षेत्र में कोई सिग्नल नहीं है। आज मौसम बेहद कोहरा है और दृश्यता 5 मीटर है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़