मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविशील्ड का लिया पहला डोज, धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे अस्पताल

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
दिनेश शुक्ल । Mar 4 2021 4:29PM

शिवराज ने एक अन्य ट्वीट कर लोगों से आग्रह करते हुए कहा जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में हैं, मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवायें और प्रदेश एवं देश को कोविड19 से मुक्ति के प्रयास को गति दें। हम सबके प्रयास से ही इस महाप्रयास को सफल बनाया जा सकेगा।

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया। वे आज गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज दी गई। टीका लगवाान के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री का टीकाकरण श्रीमती सुनीता वर्गीस, श्रीमती सुनीता जोंगरे और दीपक राठौर द्वारा किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पांच गुना बढ़ा, आज से मिलेंगे ऑफलाइन टिकिट


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज़ ली। हमारा देश तेजी से इस वायरस से मुक्ति के पथ पर बढ़ चला है। यह हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के सघन परिश्रम और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है, आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं! शिवराज ने एक अन्य ट्वीट कर लोगों से आग्रह करते हुए कहा जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में हैं, मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवायें और प्रदेश एवं देश को कोविड19 से मुक्ति के प्रयास को गति दें। हम सबके प्रयास से ही इस महाप्रयास को सफल बनाया जा सकेगा। आइये, कदम बढ़ायें, स्वस्थ प्रदेश एवं देश बनायें।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़