कृष्णा जल विवाद पर बोले मुख्यमंत्री KCR, कहा- पानी को लेकर राज्यों के बीच युद्ध को बढ़ावा दिया जा रहा

K. Chandrashekar Rao
ANI Image

जल को लेकर राज्यों के बीच ‘‘युद्ध’’ को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये बयान लंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने दिया है। इस बयान के बाद हंगामा बढ़ने लगा है। बीआरएस का उद्देश्य जल नीति को बदलना है।

नांदेड़। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को सवाल किया कि जल को लेकर राज्यों के बीच ‘‘युद्ध’’ को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि भारत में प्रत्येक एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीआरएस का उद्देश्य जल नीति को बदलना और देश में जलापूर्ति के लिए एक नया तंत्र पेश करना है। राव ने सवाल किया कि जब भारत में हर एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है तो राज्यों के बीच ‘जल युद्ध’ को बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है?’’

उन्होंने कहा कि भारत में मालगाड़ी की औसत गति 24 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो चीन में मालगाड़ी की औसत गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे के मुकाबले काफी कम है। मुख्यमंत्री राव ने यह भी कहा कि भारत के पास 361 अरब टन कोयला भंडार है, जो अगले 125 वर्षों के लिए देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि फिर भी हम बिजली क्षेत्र का निजीकरण कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़