'झूठ और लूट की राजनीति पर लगा पूर्ण विराम', BJP की जीत पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार

Yogi Adityanath
ANI
अंकित सिंह । Feb 8 2025 7:25PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं 2.5 दशकों के अंतराल के बाद बीजेपी को सत्ता में वापस लाने के लिए पीएम मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी "ऐतिहासिक जीत" के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों ने झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है। यह पिछले 11 साल से पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की जीत है। मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं। 

इसे भी पढ़ें: 'अराजकता, अहंकार और AAP-दा की हुई हार', PM Modi बोले- जिन्हें मलिक होने का घमंड था, उन्हें दिल्ली ने नकार दिया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं 2.5 दशकों के अंतराल के बाद बीजेपी को सत्ता में वापस लाने के लिए पीएम मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Election Results पर जमकर गदर काट रहे मीम्स, राहुल का जीरो, स्वाति मालीवाल ने कैसे फूंका AAP का घर

उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान जी को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की मुहर है। सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़