Congress ने महादेई जल प्राधिकरण के गठन का स्वागत करने पर भाजपा की आलोचना की

 Goa Congress Committee
प्रतिरूप फोटो
ANI

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सावंत सरकार ने केंद्र के फैसले को स्वीकार कर लिया है जबकि नदी के पानी के वितरण पर महादेई जल विवाद न्यायाधिकरण के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य की याचिका उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है।

पणजी। कांग्रेस ने महादेई जल प्राधिकरण या ‘प्रवाह’ के गठन का स्वागत करने के लिए गोवा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि प्रमोद सावंत नीत सरकार ने नदी के पानी को कर्नाटक की ओर मोड़ने के केंद्र के फैसले को स्वीकार कर लिया है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सावंत सरकार ने केंद्र के फैसले को स्वीकार कर लिया है जबकि नदी के पानी के वितरण पर महादेई जल विवाद न्यायाधिकरण के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य की याचिका उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महादेई जल प्राधिकरण की स्थापना को मंजूरी दे दी थी। सावंत ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि केंद्र ने प्राधिकरण गठित करने की गोवा सरकार की मांग पूरी कर दी है। पाटकर ने कहा, ‘‘महादेई जल प्राधिकरण के गठन पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि गोवा सरकार ने नदी के पानी को मोड़ने के केंद्र के फैसले को स्वीकार कर लिया है। वह भूल गए कि गोवा ने महादेई जल प्राधिकरण के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है और उसका फैसला अब भी लंबित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़