कांग्रेस ‘गरीबी हटाओ’ का पुराना नारा उठा रही है: निर्मला सीतारमण

मेंगलुरू। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ‘गरीबी हटाओ’ का पुराना नारा दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा गढ़े गये ‘गरीबी हटाओ’ के नारे पर अब भी भरोसा कर रही है क्योंकि वे अपने शासनकाल में गरीबी दूर नहीं कर सके है। उन्होंने कहा, ‘‘वे एक बार फिर गरीबी हटाओ के नारे के साथ आ रहे है।’’
Karnataka: Defence Minister Nirmala Sitharaman visited Udupi Sri Krishna Mutt earlier today pic.twitter.com/TSLzpX7iKx
— ANI (@ANI) March 26, 2019
सीतारमण ने उडुपी में संवाददाता सम्मेलन में न्यूनतम आय योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इन सालों में गरीबी दूर नहीं कर पाए?’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद देश के सबसे अधिक गरीब परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी के तहत सालाना 72,000 रुपये देगी। सीतारमण ने विवादास्पद राफेल सौदे पर किये गये सवालों को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला विचाराधीन है।
अन्य न्यूज़