कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ED के सामने हुए पेश, चार घंटे तक हुई पूछताछ

congress-leader-dk-shivkumar-appeared-before-ed-questioned-for-four-hours
[email protected] । Aug 31 2019 10:10AM

ईडी का मामला आयकर विभाग द्वारा पिछले साल बेंगलुरु की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर एक आरोपपत्र पर आधारित है जिसमें करोड़ों रुपये की कर चोरी और हवाला लेनदेन का आरोप लगाया गया था।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार से धनशोधन के एक मामले में शुक्रवार को चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।अधिकारियों ने बताया कि शिवकुमार शाम करीब साढ़े छह बजे यहां खान मार्केट में लोक नायक भवन स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनके समर्थक भी थे। वह रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वहां से निकले। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत शिवकुमार का बयान दर्ज कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मामले के जांच अधिकारी ने उन्हें शनिवार को फिर से बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक ने एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरा कर्तव्य है (पेश होना)... मुझे कानून का सम्मान करना है। हम कानून बनाने वाले और कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। उन्होंने (ईडी) मुझे बुलाया है... मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे धनशोधन रोकथाम कानून के तहत क्यों बुलाया है।’’ उन्होंने कहा कि वह ईडी का सामना करने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शिवकुमार की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती दी थी। इसके बाद उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: आईएनएक्स मीडिया केस: 2 सितंबर तक के लिए बढ़ी चिदंबरम की CBI हिरासत

इससे पहले, दिन में शिवकुमार ने संकेत दिया कि 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान गुजरात के कांग्रेस विधायकों को कर्नाटक के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित रखने में उनकी ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ आयकर छापों और बाद में ईडी की कार्रवाई का कारण है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी का मामला आयकर विभाग द्वारा पिछले साल बेंगलुरु की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर एक आरोपपत्र पर आधारित है जिसमें करोड़ों रुपये की कर चोरी और हवाला लेनदेन का आरोप लगाया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़