वित्त मंत्री अरूण जेटली की टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण: कांग्रेस

Congress says Arun Jaitley's remarks against Sonia Gandhi unfortunate
कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ वित्त मंत्री अरूण जेटली की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सोनिया ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार कमजोर आधार पर संसद के शीतकालीन सत्र में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रही है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ वित्त मंत्री अरूण जेटली की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सोनिया ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार कमजोर आधार पर संसद के शीतकालीन सत्र में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में पार्टी के उप नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वित्त मंत्री ने एक ऐसे शब्द का प्रयोग किया है जिसकी निंदा होनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जो हम देख रहे हैं, वैसा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जवाबदेही से संसद में बचना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि संसद के नियमित सत्र महत्वपूर्ण होते हैं। शर्मा ने कहा,‘‘ हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि संसद सत्र आहूत करने में राज्य के चुनाव कभी भी आड़े नहीं आए।’’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का कल का वक्तव्य बगैर सोचे विचारे दिया गया था और उन्हें तथ्यों को जांच लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘ वह तथ्यात्मक तौर पर गलत हैं । उन्होंने कहा था कि वर्ष 2011 में इसी तरह की स्थिति थी, उनके इस वक्तव्य को हम खारिज करते हैं। मैं ऐसा इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि हमने बीते कुछ दशकों के रिकॉर्ड देखे हैं, जो हमारे पास हैं और मैं कह सकता हूं कम से कम इस सदी में तो ऐसा कुछ नहीं हुआ।’’

शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 में संसद को आहूत करने की तारीख तीन नवंबर थी। कल जेटली ने कहा था कि संसद का शीतकालीन सत्र होगा।उन्होंने राजकोट में यह भी कहा था कि संसद के सत्रों की तारीख में चुनाव के मद्देनजर कई बार बदलाव किया जाता है। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस भी पहले ऐसा कर चुकी है। जेटली ने कहा था कि विपक्षी दल ने वर्ष 2011 में संसद सत्र में विलंब किया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़