कांग्रेस ने मेघालय में अपने विधायक को किया निलंबित

मुकुल संगमा का विरोध करने वाले एक विधायक को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। खासी पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद के पांच अन्य सदस्यों ने भी इसके बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

शिलांग। राज्य में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा का विरोध करने वाले एक विधायक को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। खासी पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद के पांच अन्य सदस्यों ने भी इसके बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। खासी पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य और विधायक पीएन सियाम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में राज्य के पार्टी नेतृत्व से शुक्रवार रात निलंबित कर दिया गया।

सियाम का निलंबन ऐसे समय में आया है जब पार्टी दो आदिवासी स्वायत्त जिला परिषदों के सात खाली सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। निलंबन के आदेश के बाद परिषद में कांग्रेस नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट गठबंधन के पांच कार्यकारी सदस्यों ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और सियाम को अपना नेता बताया। सियाम ने खुले तौर पर मुख्यमंत्री का विरोध किया था और वो अकेले ऐसे विधायक थे जिसने परिषद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था। पिछले साल राज्य विधानसभा द्वारा पारित नए कानून के तहत सात अन्य विधायकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। इस कानून के तहत विधायक दो निर्वाचित पदों पर एक साथ नहीं रह सकते हैं। कांग्रेस ने मानस्टरडी नोनग्रेम को परिषद में अपने संसदीय दल का नया नेता चुना है।

सियाम का दावा है कि परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं, ऐसे में नोनग्रेम की नियुक्ति सही नहीं है। उनका यह भी कहना है कि नियुक्ति संसदीय दल के वास्तविक नेता ने नहीं बल्कि पार्टी के एक पदाधिकारी ने की है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़