कांग्रेस ने मंहगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना

congress-targets-government-for-inflation
[email protected] । Jun 11 2019 4:01PM

खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा इस साल ! ख़र्चा बढ़ा, बचत कम, भाजपा ने निकाला जनता का दम।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई बढ़ने की आहट से जुड़ी खबरों को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है, लेकिन शासन में बैठे लोग मस्त हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ नई सरकार लाई, बढ़ती महँगाई। खाद्य उत्पादों के कीमतों में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा इस साल ! ख़र्चा बढ़ा, बचत कम, भाजपा ने निकाला जनता का दम।’’

इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रफुल्ल पटेल दूसरे दिन ईडी के समक्ष पेश हुए

उन्होंने दावा किया, ‘‘जन-जन है त्रस्त, हमारे हुक्मरान मस्त!’’ हरियाणा में बेरोजगारी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक खबर को लेकर सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा- बेरोज़गारी जमाओ पार्टी देश में बेरोज़गारी 45 सालों में सबसे ज़्यादा! हरियाणा में बेरोज़गारी दर देश के स्तर से भी कहीं अधिक। यही खट्टर सरकार की 4.5 सालों की उपलब्धि है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़