भारत में कोरोना का बढ़ता कहर, 6000 के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Corona

संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों की मदद के लिये मंत्रालय द्वारा शुरु की गयी हेल्पलाइन पर शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गयी। मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 5,218 मामले हैं। कुल 477 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है। पिछले 24 घंटे में 20 मौतों में महाराष्ट्र में आठ, गुजरात और मध्यप्रदेश में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो तथा पंजाब, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात और मध्यप्रदेश में 16-16 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की जान गयी है जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई है।  पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है। आंध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तरप्रदेश से चार-चार मौत की पुष्टि हुई है। हरियाणा और राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन-तीन लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में संक्रमण से दो व्यक्ति की मौत हुई जबकि बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमण के कुल मामलों (5,865) में 71 विदेशी नागरिक हैं। बुधवार को मृतकों की संख्या 149 बतायी गयी थी। हालांकि, विभिन्न राज्यों से मिली खबर के आधार पर बृहस्पतिवार को पीटीआई-की तालिका के मुताबिक कोरोना वायरस से कम से कम 196 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,135 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 738 और दिल्ली में 669 लोग संक्रमित हैं। तेलंगाना में 442, उत्तरप्रदेश में 410 और राजस्थान में संक्रमण के 383 मामले हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 410 हुई

आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस से 348 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि केरल में 345 मामले हैं। मध्यप्रदेश में 259, कर्नाटक में 181, गुजरात में 179 और हरियाणा में 169 संक्रमित लोग हैं। जम्मू कश्मीर में 158, पश्चिम बंगाल में 103 और पंजाब में 101 मरीज हैं। ओडिशा में 42 मामले सामने आए हैं। बिहार में 39 लोग संक्रमित हैं जबकि उत्तराखंड में 35 और असम में 28 लोग संक्रमित हैं। चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 18-18 मामले हैं जबकि लद्दाख में 14 और झारखंड में 13 लोग संक्रमित हुए हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 11 मामले जबकि छत्तीसगढ़ में 10 मामले सामने आए हैं। गोवा में कोरोना वायरस के सात मरीज हैं, पुडुचेरी में पांच, मणिपुर में दो जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश से एक-एक मामला सामने आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़