मध्य प्रदेश में 22 जिलों तक पहुँचा कोरोना का कहर, अभी तक प्रदेश में 532 कोरोना संक्रमितों की पहचान मौत का आंकड़ा 36 पहुँचा

coronavirus
दिनेश शुक्ल । Apr 11 2020 9:12PM

इंदौर देश में मुम्बई के बाद ऐसा दूसरा शहर हो गया है जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। इंदौर में यह आंकड़ा 283 तक पहुँच गया है, यहाँ कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 26 हो चुकी है। वही पूरे प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 36 तक पहुँच गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के हवाले से देखा जाए तो राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 532 हो गई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना संदिग्धों के 8561 टेस्ट सेंम्पल लैब भेजे गए है जिसमें से 7094 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 5790 कोरोना निगेटिव पाए गए है। जबकि 1727 की जाँच अभी प्रक्रियाधीन है। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देखे तो यहाँ यह आंकड़ा तीन से 131 तक पहुँच गया है। जबकि इंदौर देश में मुम्बई के बाद ऐसा दूसरा शहर हो गया है जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। इंदौर में यह आंकड़ा 283 तक पहुँच गया है, यहाँ कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 26 हो चुकी है। वही पूरे प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 36 तक पहुँच गया है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे

प्रदेश में 22 जिले कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमें, इंदौर 283, भोपाल 139, बढ़वानी 14, खरगौन 14, मुरैना 13, विदिशा 13, उज्जैन 12, होशंगाबाद 10, जबलपुर 09, खंडवा 06, देवास 03, ग्वालियर 02, शिवपुरी 02, छिंदवाड़ा 02, श्योपुर 02, रायसेन 01, धार 01, सागर 01, शाजापुर 01, मंदसौर 01, रतलाम 01 शामिल है।  अभी तक प्रदेश में 36 मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है, जिसमें इंदौर में 26, उज्जैन में 05, खरगौन में 02, छिंदवाड़ा, देवास और भोपाल में 01-01 मौत हुई है। शनिवार 11 अप्रैल 2020 को प्रदेश में 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। 

इसे भी पढ़ें: मप्र में लॉकडाउन से कमर टूटने के बावजूद उद्योग जगत को फिर खड़े होने का विश्वास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 18 जिलों में पूरी तरह लॉक डाउन के आदेश दिए है। यहाँ स्थिति नियंत्रण से बाहर होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इसी के साथ जिन शहरों में कोरोना संक्रमितों की अधिक है उन्हें हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहाँ विशेष नज़र बनाए हुए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल शुक्रवार 10 अप्रैल 2020 को मंत्रालय में अधिकारीयों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि तब्लिगी जमात के लोग और इनके संपर्क में आए लोगों के खिलाफ प्रदेश में कार्यवाई की गई है। एफआईआर दर्ज हुई है और कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार लोगों से संपर्क की कड़ी को तोड़ने की अपील कर रही है। कोई भी सामाजिक आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं, ना मंदिर में, ना मस्जिद में, न चर्च और न गुरुद्वारे में कहीं पर भी सामाजिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं।  इसमें समाज भी सहयोग कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने PM मोदी से कहा, मध्यप्रदेश में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। अपनी पहचान छुपाकर संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। जमात के कुछ लोगों ने संक्रमण छुपाया, जिससे प्रदेश के कई जिलों में यह संक्रमण पहुंच गया। यह केवल उनकी जिंदगी का सवाल नहीं है। अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहे हैं, साथ ही दूसरों की जिंदगी से भी खेल रहे हैं। दूसरों की जिंदगी से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सख्त कार्रवाई की जाएगी, आज कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है, लोग गिरफ्तार किए गए  है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चेतावनी दे रहा हूँ, कोई भी हो प्रतिबंध तोड़ेगा तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़