मध्यप्रदेश में 1164 से बढ़कर 1310 हुए कोरोना संक्रमित मरीज, भोपाल में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मिला

mp
दिनेश शुक्ल । Apr 17 2020 9:22PM

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 707 से बढ़कर 842 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 196 से 197 पर स्थिर हो गया। भोपाल में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक ही कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी ने चैन की सांस ली है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार 17 अप्रैल, 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1164 से बढ़कर 1310 पहुँच गई। इस दौरान इंदौर में सबसे अधिक 135 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जबकि राजधानी भोपाल में सिर्फ एक मरीज ही कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 707 से बढ़कर 842 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 196 से 197 पर स्थिर हो गया। भोपाल में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक ही कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी ने चैन की सांस ली है। जबकि प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। राज्य में दो और कन्टेन्मेट क्षेत्र और बढा दिए गए है अब इनकी संख्या 405 से बढ़कर 408 हो गई है। जिसमें सबसे अधिक इंदौर में 155 क्षेत्र शामिल है जबकि भोपाल में 119 कंटेमेंट क्षेत्र घोषित किए गए है। अब तक 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वही 37 गंभीर हालत में है।

 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 849 हुई

राज्य में शुक्रवार 17 अप्रैल, 2020 को 146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जो गुरूवार 16 अप्रैल, 2020 की तुलना में 80 कम है। प्रदेश में गुरूवार 16 अप्रैल 2020 को 1164 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी वही एक दिन बाद गुरूवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1310 तक पहुँच गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन बाद कोरोना संक्रमित मरीजों ने डेढ सौ का आंकड़ा पर नहीं कर पाया। वही पिछले दो दिनों से राज्य के 26 जिले कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके है। शुक्रवार 17 अप्रैल, 2020 को इंदौर में 842, भोपाल में 197, जबलपुर 13, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 31, खरगोन 39, मुरैना 14, छिंदवाड़ा 04, बड़वानी 22, बैतूल 02, विदिशा 13, श्योपुर 03, होशंगाबाद 19, खंडवा 33, रायसेन 08, देवास 18, धार 10, सागर 01, शाजापुर 05, मंदसौर 08, रतलाम 12, सतना 02, टीकमगढ़ 01, आगर-मालवा 04, अलीराजपुर 01 तथा अन्य राज्य से आया एक मरीज मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज, स्टेट गैरेज को 12 गाडियां तैयार करने के निर्देश !

प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढी है वह इस प्रकार है- इंदौर में 135, भोपाल में 01, उज्जैन 01, बैतूल 01, होशंगाबाद 03, देवास में 01, धार में 04, मंदसौर 01 और 01 मरीज दूसरे राज्य का कोरोना संक्रमित पाया गया है। 28 मार्च के बाद ऐसा पहला मौका है जब राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। वही पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में सुधार हुआ है। लेकिन इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। यहां कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 47 मौतें हो चुकी है। जबकि 40 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जबकि 35 कोरोना संक्रमित मरोजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जबकि शुक्रवार 17 अप्रैल 2020 को आई रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के 842 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 720 की हालत स्थिर बनी हुई है। प्रदेश में कोविड-19 की जाँच के लिए 09 टेस्ट लैब लगातार काम में लगी हुई है। वही राज्य सरकार ने कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों की जाँच दिल्ली भेजी है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सरकार का सहयोग करें तथा अफवाहों से दूर रहें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़