वाराणसी में तैयारियों की खुली पोल ! साइकिल से आया कोरोना वैक्सीन का बॉक्स

bicycle_up_corona_vaccine_dry_run

वाराणसी के छह अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। इस दौरान हर अस्पताल में 25-25 लोगों पर कोरोना की डमी वैक्सीन लगाई गई।

काशी। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा जा सकता है कि कोरोना वैक्सीन को साइकिल के जरिए वैक्सीनेशन सेंटर से महिला अस्पताल तक ले जाया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। 

इसे भी पढ़ें: सरकार का Co-WIN ऐप अभी नहीं हुआ है लाइव, प्ले स्टोर पर मौजूदा ऐप्स हैं फेक 

बता दें कि वाराणसी के छह अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। इस दौरान हर अस्पताल में 25-25 लोगों पर कोरोना की डमी वैक्सीन लगाई गई। यह अभ्यास इसलिए किया गया ताकि वैक्सीन आने के बाद अफरातफरी न मचे। किस तरह से लोगों तक वैक्सीन को पहुंचाना है और कैसे वैक्सीनेशन करना है इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों और कमर्चारियों को रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी के जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा था। इसी बीच एक कर्मचारी साइकिल में कोरोना वैक्सीन का बॉक्स लेकर अस्पताल पहुंचा। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए। इस घटनाक्रम की जानकारी जब सीएमओ तक पहुंची तो वह तुरंत हरकत में आ गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सवाल-जवाब किए। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन ट्रायल के नाम पर फर्जीवाड़े के आरोप, भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में हुआ वैक्सीन ट्रायल 

वहीं, अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी हो चुकी थी इसके बावजूद साढ़े 10 बजे तक जिन लोगों पर ट्रायल होना था वही मौके पर नहीं पहुंचे। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को जहां बैठना था, वहां कुर्सियां तक मौजूद नहीं थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़