कोरोना वायरस: केजरीवाल ने मंत्रियों एवं अधिकारियों की बैठक बुलायी

Kejriwal

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 576 हो गये तथा एक ही दिन में 51 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की जान चली गयी।

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बुधवार शाम सात बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक शाम सात बजे होगी। इसमें मुख्य सचिव विजय देव, गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी शिरकत करेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 576 हो गये तथा एक ही दिन में 51 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की जान चली गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़